हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे इंस्टाग्राम के बारे में Instagram kya hai और यह कैसे काम करता है क्योंकि आज के समय में इंस्टाग्राम काफी ट्रेंडिंग में चल रहा है कुछ समय पहले फेसबुक चल रहा था अभी के टाइम में इंस्टाग्राम नंबर वन पर चल रहा है आज के समय में हर सेलिब्रिटी इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहता है और अपनी फोटो को और वीडियो को शेयर भी करता रहता है चलिए दोस्तों जानते हैं इंस्टाग्राम के बारे में विस्तार से
Instagram kya hai –
इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है इंस्टाग्राम पर आप अपना फोटो और रिल शेयर कर सकते हैं इंस्टाग्राम पर रिल शेयर करके पैसा भी कमा सकते हैं अगर आप चाहते हो कि इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाई तो कमेंट में बताइए हम उसपर भी पोस्ट लिखेंगे
Instagram kab launch hua tha-
Instagram ki history –
इंस्टाग्राम की स्थापना सन 2010 में अक्टूबर के महीने में हुआ था इंस्टाग्राम सबसे पहले आईफोन के लिए बनाया गया था और फिर 2 साल बाद सन 2012 में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया इंस्टाग्राम को केविन सिस्ट्राम ने और माइक क्राइगर ने बनाया था पहले इंस्टाग्राम पर सिर्फ फोटो भेज सकते थे और आज उस पर फोटो के साथ-साथ रिल भी शेयर कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं इंस्टाग्राम सबसे पर सबसे ज्यादा रिल का ऑप्शन काफी फेमस हैं इंस्टाग्राम पर रिल डालने के साथ ही देखने और शेयर करने की सुविधा भी लॉन्च हुई और इंस्टाग्राम काफी फेमस हो गया पहले इंस्टाग्राम पर सिर्फ फोटो ही डाल सकते थे आज आप रिल भी डाल सकते हैं
Instagram ka Malik kon hai –
इंस्टाग्राम का मालिक मार्क जुकरबर्ग है इंस्टाग्राम को मार्क जुकरबर्ग में सन 2012 में खरीद लिया था अब इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों के मालिक मार्क जुकरबर्ग है
Instagram kis des ki application hai –
इंस्टाग्राम अमेरिका की एक एप्लीकेशन है इसको सन 2010 में अमेरिका की एक कंपनी ने बनाया था इसकी पापुलैरिटी को देखते हुए फेसबुक के मालिक ने इसे खरीद लिया था जो अमेरिका का ही रहने वाला था तो इंस्टाग्राम अमेरिका देश की एप्लीकेशन है
Instagram app download –
Android-
Android फोन के लिए आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है और सर्च बॉक्स में इंस्टाग्राम लिखकर सर्च कर देना है और फिर डाउनलोड कर लेना है Download
iPhone –
आईफोन मे डाउनलोड करने के लिए एप्पल के एप स्टोर में जाकर इंस्टाग्राम सर्च करना है और उसे फ्री में डाउनलोड कर लेना है या तो आप इंस्टाग्राम की ऑफिशल वेबसाइट instagram.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और किसी दूसरी जगह से ना डाउनलोड करें Download
Instagram par new account kaise banaye –
- सबसे पहले इंस्टाग्राम को ओपन करना है अब आपको लोगिन करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसके नीचे आपको create a new account का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना है और next पर क्लिक करना है अगर आप मोबाइल नंबर इंटर नहीं करना चाहते हैं तो आप अपना ईमेल अड्रेस इंटर कर सकते हैं ईमेल अड्रेस से भी अपना अकाउंट बना सकते हैं ईमेल आईडी डालने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है ईमेल एड्रेस डालने के लिए नीचे की ईमेल का ऑप्शन दिख रहा होगा आपको इस पर क्लिक करके ईमेल वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद ईमेल एड्रेस डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमें अपना पूरा नाम डालना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है
- अब आपके सामने क्रिएट ए पासवर्ड का ऑप्शन होगा आपको उस पर एक पासवर्ड बनाना है और नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
Instagram par photo upload kaise kare-
इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करने के लिए इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करना है और सबसे नीचे बीच में प्लस का आइकन देखने को मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है और अपना फोटो सेलेक्ट करके करके सेंड कर देना इस तरह से आप अपना फोटो upload कर सकते हैं इंस्टाग्राम पर
इसे भी पढ़ें-
Telegram ka aavishkar kisne kiya
Telegram account delete kaise kare
- फिर आपको अपना पासवर्ड दोबारा से सेव करना है save पर क्लिक करके
- अब आपको अपना जन्म तिथि सेट करना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है
- अगले पेज में आपको अपना यूजर नेम डालना है आप कुछ भी डाल सकते हैं ध्यान रहे आप जो डालें उसे लास्ट में हरा टिक रहना चाहिए और नेक्स्ट par क्लिक कर देना है
- आपको अपना ईमेल वेरीफाई करने का ऑप्शन आएगा यदि आपने अपना अकाउंट ईमेल आईडी से बनाया होगा तो आपकी ईमेल में एक ईमेल आया होगा और उसमें 6 अंक का कोड लिखा होगा उस कोड को इंटर करना है और वेरीफाई पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने आई एग्री I Agree का पेज ओपन हो गया आई एग्री पर क्लिक करना है अब आईडी प्रोफाइल पिक्चर का ऑप्शन दिखेगा इसमें आप अपना प्रोफाइल फोटो सेट कर सकते हैं या तो इसकी पर क्लिक करके बाद में सेट कर सकते हैं.
- अब आपके सामने वेलकम टू इंस्टाग्राम का पेज ओपन होगा और फिर फाइंड फ्रेंड का ऑप्शन आएगा आप इस पर क्लिक करके अपने फेसबुक फ्रेंड को भी पा सकते हैं जो इंस्टाग्राम युज करते होंगे आप इसे skip भी कर सकते हैं skip पर क्लिक करके
- अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमें आपको कुछ लोगों को फॉलो करना है और ऊपर तीर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बन जाएगा इस तरह से आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं.
आशा करता हूं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी Instagram kya hai पूरी तरह से पता चल गया होगा इस पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप हमें कमेंट जरुर करें हम उसका जवाब जरूर देंगे धन्यवाद
4 thoughts on “Instagram kya hai कैसे इस्तेमाल किया जाता है? पुरी जानकारी”