WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Telegram account delete kaise kare |Permanent|पुरी जानकारी

दोस्तों क्या आप भी अपना टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं इस पोस्ट में आपको टेलीग्राम को डिलीट करने के बारे में पूरी जानकारी पता चल जाएगी Telegram account delete kaise kare चलिए जानते हैं

Telegram account delete kaise kare

Telegram account delete kaise karna hai –

-टेलीग्राम को डिलीट करने से पहले या जान लेना यदि आपके अकाउंट से जो भी ग्रुप बने होंगे सारे ग्रुप डिलीट हो जाएंगे एक बार डिलीट होने के बाद उसे रिकवर नहीं किया जा सकता चाहे आप ग्रुप के एडमिन हो या आपके पास कितने भी चैनल को तो इसलिए डिलीट करने से पहले यह जानकारी जान ले डिलीट करने से पहले सोच लेना डिलीट करना है या नहीं करना है क्योंकि डिलीट होने के बाद टेलीग्राम अकाउंट का कोई भी डाटा रिकवर नहीं होगा आपने अपने अकाउंट से जो भी चैनल बना रखे होंगे या ग्रुप बना रखे होंगे सारे के सारे डिलीट हो जाएंगे तो इसलिए ध्यान से आपको अपनी टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करना है

Android phone me telegram app delete kaise kare –

सबसे पहले जानते हैं एंड्रॉयड फोन में टेलीग्राम का अकाउंट डिलीट कैसे करना है अभी के समय में भारत में सबसे ज्यादा लोग एंड्रॉयड फोन के यूजर्स हैं इसलिए आईए जानते हैं एंड्रॉयड फोन से टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट कैसे करना है परमानेंटली

Telegram account delete kaise kare app se —

टेलीग्राम को सबसे पहले ओपन करना है और ऊपर आपको तीन लाइन का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है

उसके बाद सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है

फिर प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करना है

थोड़ा सा ऊपर करने पर आपको Delete my account का ऑप्शन दिखाई देगा और उसमें if away for का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है और 1 months पर सेट कर देना है और आपका टेलीग्राम अकाउंट एक महीने में डिलीट हो जाएगा

आपके अकाउंट में 6 months पर सेट होगा आपको उसे 1 months पर करना है तब आपका अकाउंट एक महीने में अपने आप डिलीट हो जाएगा तो इस तरह से आप अपना Telegram account delete कर सकते हैं

यदि आप अभी अपने टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो आप आगे जानेंगे कि टेलीग्राम अकाउंट अभी कैसे डिलीट करें चलिए जानते हैं

Telegram account delete kaise kare abhi —

सबसे पहले आपको अपने टेलीग्राम को ओपन कर लेना है और ऊपर तीन लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

फिर आपको सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है

हम आपको नीचे स्क्रॉल करना है और Telegram FAQ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जो नीचे की तरफ दिखाएं देगा

अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसको ध्यान से देखना है इसमें आपको योर अकाउंट का ऑप्शन दिखाएं देगा नीचे की तरफ आपको उसके नीचे डिलीट योर टेलीग्राम अकाउंट का ऑप्शन दिख जाएगा आपको उसे पर क्लिक करना है

अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमें ऊपर आपको How do I delete my account देखने को मिल जाएगा और उसके नीचे ही deactivation page का ऑप्शन दिख जाएगा आपको उसे पर क्लिक करना है क्लिक करते ही क्रोम ब्राउजर में डायरेक्ट हो जाएंगे यदि क्रोम ब्राउजर में नहीं ओपन हुआ है तो आप जो ब्राउज़र चलाते होंगे उसमें ओपन हुआ होगा तो भी कोई बात नहीं किसी भी ब्राउज़र में ओपन कर सकते हैं

यहां पर आपको फोन नंबर डालने का ऑप्शन दिख जाएगा आपको अपना नंबर डालना है उसके पहले +91 कंट्री कोड डालना पड़ेगा मतलब आपको अपना नंबर इंटरनेशनल फॉर्मेट में डालना पड़ेगा और नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

अब आपके टेलीग्राम के एप्लीकेशन में ही आपको कोड देखने को मिलेगा ना कि आपके मोबाइल के मैसेज बॉक्स में मोबाइल नंबर डालने से यह मत समझ लेना कि मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा यह आपके टेलीग्राम एप्लीकेशन में ही आएगा आपको अपने टेलीग्राम को दोबारा से ओपन करना पड़ेगा और chat वाले ऑप्शन पर जाकर कर टेलीग्राम के तरफ से आया होगा उसे कोड को सही तरह से इंटर करना पड़ेगा तब आपको sign in के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा

Read more– Telegram kya hai

मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाएं| Mobile se email id kaise banaye

101% रियल Instagram followers kaise badhaye स्टेप बाई स्टेप

WhatsApp channel kya hai| whatsapp channel कैसे बनाते हैं

अब आपको देखने को मिलेगा कि आपका टेलीग्राम अकाउंट डिलीट होने के बाद दोबारा जब आप चालू करेंगे तो चालू होने में कुछ दिल लगा सकता है हो सकता है तुरंत चालू ना हो अगर आप फिर भी टेलीग्राम एप्लीकेशन डिलीट करना चाहते हैं आप देखेंगे नीचे आपका मोबाइल नंबर शो हो रहा होगा और उसके नीचे एक बॉक्स नजर आ रहा होगा जिसे मैं आपको कुछ रिजन लिखना पड़ेगा कि आप अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट क्यों करना चाहते हैं आप चाहे तो इस बॉक्स को खाली भी रख सकते हैं या तो चाहे कोई भी रीजन बता सकते नहीं तो delete my account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और दोबारा से यस delete my account के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा और आपका टेलीग्राम अकाउंट डिलीट हो जाएगा Permanently हमेशा के लिए delete हो जाएगा इस तरह से

Telegram account recovery

टेलीग्राम अकाउंट एक बार डिलीट होने के बाद रिकवर नहीं किया जा सकता क्योंकि जब आप अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करते हैं तो टेलीग्राम आपकी सारा डाटा टेलीग्राम के सर्वर से डिलीट कर देता है चाहे फोटो वीडियो स्टीकर कुछ भी हो आपका सब डाटा टेलीग्राम से डिलीट हो जाता है तो आप टेलीग्राम अकाउंट का रिकवरी नहीं कर सकते हैं

दोस्तों आप अपना Telegram account delete kaise kare जान करके डिलीट कर सकते हैं पोस्ट से संबंधित किसी प्रकार की समस्या के लिए आप हमसे कमेंट जरुर करें हम उसका जवाब जरूर देंगे आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद

2 thoughts on “Telegram account delete kaise kare |Permanent|पुरी जानकारी”

Leave a comment