WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp channel kya hai| whatsapp channel कैसे बनाते हैं पुरी जानकारी

WhatsApp channel kya hai

WhatsApp channel एक नया फीचर है और यह आया है WhatsApp एप्लीकेशन की तरफ से WhatsApp में ही आप अपना चैनल बना सकते हैं और उसको लोग सर्च करके फॉलो भी कर सकते हैं whatsapp channel kya hai जिस तरह से Telegram में टेलीग्राम चैनल बनाते हैं और लोग इस ज्वाइन करते हैं इस तरह इसमें भी WhatsApp चैनल बना सकते हैं और लोग उसे फॉलो कर सकते हैं टेलीग्राम में जाएं करते हैं WhatsApp में फॉलो करते हैं

WhatsApp channel kitne prakar ka hota hai –

WhatsApp channel सिर्फ एक ही प्रकार का होता है जिसे पब्लिक चैनल कहते हैं इस तरह के चैनल को कोई भी WhatsApp पर सर्च करके फॉलो कर सकता है और जो उसे चैनल पर जो जानकारी दी जाएगी वह उसे एक्सेस कर सकता है

WhatsApp channel kaise search kare –

किसी का भी WhatsApp channel search करने के लिए और फॉलो करने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करो

सबसे पहले आपको अपनी फोन में WhatsApp को ओपन करना है

Updates –

chats की बगल में updates का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है

सबसे पहले आपको स्टेटस का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसके नीचे चैनल का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसके सामने प्लस का चिन्ह दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है

अब इसमें दो ऑप्शन देखने को मिलेगा 1 create channel का और दूसरा Find channel तो आपको दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जो फाइंड चैनल का ऑप्शन है

अब आप बहू से चैनल नीचे देख सकते हैं और उन्हें फॉलो भी कर सकते हैं

WhatsApp channel search karna hai –

फाइंड चैनल वाले ऑप्शन में ही सबसे ऊपर सच का चिन्ह देखने को मिलेगा आप उस पर क्लिक करके व्हाट्सएप चैनल को सर्च कर सकते हैं और उन्हें ज्वाइन भी कर सकते हैं

whatsapp channel banane ke liye kya chahiye –

व्हाट्सएप चैनल को बनाने से पहले आपको एक बात बता दूं कि व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए आपके पास व्हाट्सएप का बिजनेस अकाउंट होना चाहिए और आपके पास व्हाट्सएप का चैनल के लिए ब्लू टिक होना चाहिए ताब जा करके आप व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं

WhatsApp channel kaise banaye –

व्हाट्सएप को ओपन करना है chat के बगल में updates का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करने पर स्टेटस का ऑप्शन आपको देखने को मिलेगा इसके नीचे चैनल का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसके सामने प्लस का +चिन्ह देखने को मिलेगा आपको उसे पर क्लिक करना है

Create whatsapp channel पर क्लिक करना है

अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें व्हाट्सएप चैनल के बारे में बताया जाएगा

create a channel to reach unlimited followers लिखा दिखाई देगा और उसके नीचे लिखा रहेगा कि आपका चैनल कोई भी सर्च कर सकता है और फॉलो कर सकता है लोग आपका चैनल देख सकते हैं आपको नहीं ! अपने चैनल के सिर्फ आप जिम्मेदार होंगे इन सभी को आप पढ़ कर कंटिन्यू पर क्लिक करना है

अब आप अपने चैनल का नाम लिख सकते हैं उसके बाद चैनल के बारे में कुछ लिख सकते हैं और सबसे ऊपर अपने चैनल का फोटो सेट कर सकते हैं इन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद क्रिएट चैनल पर क्लिक करके अपना WhatsApp चैनल बना सकते हैं

इसे भी पढ़ें-

telegram kya hai

Instagram kya hai

Instagram kaise download karte hai

WhatsApp channel delete kaise kare –

आप यदि अपना व्हाट्सएप चैनल डिलीट करना चाहते हैं तो इस स्टेप को फॉलो करें आपका व्हाट्सएप चैनल डिलीट हो जाएगा सबसे पहले WhatsApp में updates के ऑप्शन में आना है और अपने चैनल पर क्लिक करना है

सबसे ऊपर कोने में तीन डॉट का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसे पर क्लिक करना है और फिर चैनल इंफो info पर क्लिक करना है

थोड़ा सा ऊपर करने पर डिलीट चैनल का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है

अब इस पेज में आपको बताया जाएगा कि आपका चैनल हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा तो आपको ध्यान से अपने चैनल को डिलीट करना है

नीचे डिलीट का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसे पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर डालना है और दोबारा से डिलीट पर क्लिक करना है इस तरह से आप अपना WhatsApp channel delete कर सकते हैं

WhatsApp कितने देश में use किया जाता है

WhatsApp पुरी दुनिया के 180 देशो में use किया जाता है 180 देशों में 2 बिलियन से ज्यादा लोग whatsapp का स्तेमाल करते हैं

आज इस पोस्ट में अपने जाना WhatsApp channel kya hai और इस पोस्ट से संबंधित किसी भी सहायता के लिए आप हमें कमेंट जरुर करें हम उसका जवाब जरूर देंगे धन्यवाद

Leave a comment