आज हम जानेंगे Mobile number se address pata karna कैसे है क्योंकि अभी के समय में सबके पास मोबाइल फोन है और किसी का फोन गलती से आ जाता है या तो किसी का मिस कॉल आ जाता है तो हम उस नंबर का एड्रेस निकालना चाहते हैं कि यह किसका नंबर है और किसने फोन किया किस लिए फोन किया था पता चल जाए था इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानेंगे
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी सारी परेशानी खत्म हो जाएगी यदि आप हमसे किसी नंबर के बारे में जानकारी चाहते हैं तो कमेंट में जरूर बताएं आप जिस नंबर की जानकारी निकालना चाहते हैं उस सिम की जानकारी आपको मिल जाएगी इस पोस्ट में
Mobile number se address pata karna
आज आपको जो जानकारी मिलेगी उसमें आप उस व्यक्ति का सही नाम और राज्य का नाम और कौन सी कंपनी का सिम है उसकी ईमेल एड्रेस भी जान सकते हैं इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा
ईसे भी पढ़ें-
GB WhatsApp Kaise download kare |GB WhatsApp downlode और इसके best फिचर क्या है
Eyecon app से नाम और फोटो कैसे निकाले
आइकॉन एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें आप किसी नंबर का नाम और फोटो और किस जगह का सिम है यह सभी जानकारी निकाल सकते हैं यह बहुत ही अच्छा app है किसी नंबर के बारे में जानकारी निकालने के लिए तो आईए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप इसको कैसे use करना है 1
- सबसे पहले आइकॉन ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है Download now
- अब आपको eyecon app को ओपन करना है ओपन करने के बाद यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आपको allow कर देना है सेटिंग में जाकर तभी यह ऐप काम करेगा अलाव करने पर तुरंत आप अपने अलावा करने की सेटिंग में पहुंच जाएंगे और अलाव कर देना है
- उसके बाद आपको अपना नंबर डालकर लोगिन करने को रहेगा तो आपको अपने नंबर से लॉगिन कर लेना है
- Login करते समय यह आपका फेसबुक अकाउंट दिखाएगा और उसके नीचे This is me का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है और यह ओपन हो जाएगा
थोड़ा सा लोडिंग होगा और यह चालू हो जाएगा इसमें सबसे ऊपर आपको search 🔍 का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करके अपनी मोबाइल नंबर से एड्रेस पता करना है जिसमें आप उसे व्यक्ति का सही नाम सही फोटो और कहां का सिम है सभी जानकारी आपके सामने दिखाई जाएगा यहां से आप फेसबुक आईडी भी देख सकते हैं इस तरह से आप मोबाइल नंबर से एड्रेस पता कर सकते हैं
मोबाइल नंबर से एड्रेस पता करना ट्रूकॉलर वेबसाइट से
सबसे पहले आपको अपनी ब्राउज़र में सर्च करना है ट्रूकॉलर लिखकर और उसमें अपने नंबर को डाल देना है जिसके बारे में जानकारी लेना चाहते हैं और सर्च आईकॉन search 🔍 पर क्लिक करना है सर्च करते ही गूगल से लॉगिन करने को रहेगा आपको लॉगिन कर लेना है अपने गूगल अकाउंट से और आपके उस नंबर की जानकारी आपके सामने आ जाएगी नाम राज्य का नाम सिम किस कंपनी का है और उसके नीचे ईमेल एड्रेस भी दिखाई देगा इस तरह से आप किसी भी नंबर की ईमेल एड्रेस भी निकाल सकते हैं
google mera naam kya hai ?|आप भी अपना नाम गूगल से पूछ सकते हैं
Purana gmail account kaise khole
निष्कर्ष
आशा करता हूं दोस्तों आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी Mobile number se address pata karna मिल गई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे इस पोस्ट से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए कमेंट करें हम आपके कमेंट का जवाब जरूर देंगे धन्यवाद