WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

telegram ka aavishkar kisne kiya tha और टेलीग्राम का आविष्कार कब हुआ ?

दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपका बहुत-बहुत स्वागत करते हैं आज हम जानेंगे Telegram ka aavishkar kisne kiya और कब किया पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी चलिए जानते हैं टेलीग्राम के बारे में

Telegram ka aavishkar kisne kiya
Telegram ka aavishkar kisne kiya

Telegram kya hai –

टेलीग्राम एक इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन है जिससे आप अपने दोस्तों से चैट कर सकते हैं वीडियो शेयर कर सकते हैं फाइल शेयर कर सकते हैं ग्रुप बना सकते हैं अपना चैनल बना सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं सीधी भाषा में कहीं तो जिस तरह आप व्हाट्सएप युज करते हैं से उस तरह टेलीग्राम भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन टेलीग्राम में व्हाट्सएप से ज्यादा फीचर होता है इसलिए टेलीग्राम व्हाट्सएप से अच्छा मैसेजिंग एप माना जाता है और भी बहुत सी फीचर टेलीग्राम में उपलब्ध है आईए जानते हैं

Telegram ka avishkar kisane kiya –

टेलीग्राम का आविष्कार निकोलाई और पावेल दुरोब ने की सन 2013 में किया था सबसे पहले निकोलाई ने ही टेलीग्राम का सॉफ्टवेयर बनाया था फिर उसके बाद पावेल दुरोब में भी इस सॉफ्टवेयर में काम किया इस तरह से टेलीग्राम का आविष्कार हुआ था

Telegram kis desh ka application hai –

टेलीग्राम को जिन लोगों ने बनाया था वह सब उसे देश के थे और टेलीग्राम को रूस देश में ही बनाया गया था निकोलाई और पावेल दुरोब के द्वारा इसलिए टेलीग्राम एक रशियन एप्लीकेशन है बहुत लोग टेलीग्राम नाम सुनकर सोचते होंगे कि टेलीग्राम एक भारतीय एप्लीकेशन है तो यह गलत है दोस्तों टेलीग्राम रूस देश का बना हुआ एप्लीकेशन है

Telegram ka avishkar kab hua –

टेलीग्राम का आविष्कार सन 2013 में रूस में हुआ था इस ऐप को बनाने का मेन मकसद सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था यह ऐप बहुत सिक्योर माना जाता है कुछ देशों में यह अपने सिक्योरिटी की वजह से बैन भी है अभी टेलीग्राम का हेड ऑफिस अमेरिका में है लेकिन टेलीग्राम एक रूसी एप्लीकेशन है और यह रूस में ब‌‌ना है

Telegram ke features –

टेलीग्राम में आपको बहुत से एडवांस लेवल के फीचर देखने को मिल जाएंगे जो और किसी app में नहीं देखने को मिलेंगे

1- end to end encryption –

यदि आपको किसी से चैट या वीडियो कॉल या ऑडियो कॉल करते हैं तो यह कोई और नहीं देख पाएगा ना ही सुन पाएगा इसलिए end to end encryption बहुत अच्छा है आप जिससे चैट करते हैं सिर्फ वही बस आपके चैट को देख सकता है या आपके कॉल को सुन सकता है बाकी कोई भी नहीं सुन पाएगा

2-Bots –

टेलीग्राम बोट की बात करें तो यह तो बहुत ही कमल का फीचर है दोस्तों मुझे तो यह बहुत पसंद आता है इसलिए आप अपना वोट भी क्रिएट कर सकते हैं अपने हिसाब से कस्टमाइज करके उसे ऑटोमेटिक कर सकते हैं ताकि वह आपके लिए कम करें इस तरह बोट का इस्तेमाल आप मौसम के बारे में जानना समाचार का अपडेट गेम के बारे में जानकारी और फोटो एडिट करना और भी बहुत सी जानकारी आप वोट के द्वारा पा सकते हैं

3-Group-

टेलीग्राम ग्रुप के बारे में बात करें तो आप अपना ग्रुप भी बना सकते हैं और उसमें दो लाख मेंबर ऐड कर सकते हैं और अगर आप व्हाट्सएप में ग्रुप बनाकर मेंबर ऐड करना चाहते हैं तो उसने 256 मेंबर ही ऐड कर सकते हैं तो टेलीग्राम में आप 2 लाख मेंबर को ऐड कर सकते हैं इसलिए व्हाट्सएप से बेहतर टेलीग्राम है

Telegram channel –

आप इसमें अपना टेलीग्राम चैनल भी बना सकते हैं और अपने फॉलोअर बढ़ा सकते हैं इसमें दो तरह के चैनल बना सकते हैं पहले प्राइवेट चैनल और दूसरा पब्लिक चैनल बना सकते हैं प्राइवेट चैनल का मतलब होता है कि आप जिसको लिंक अपना शेयर करेंगे सिर्फ वही बस ज्वाइन कर सकता है आपकी प्राइवेट चैनल को जबकि पब्लिक चैनल कोई भी टेलीग्राम पर सर्च करके ज्वाइन कर सकता है

People nearby –

टेलीग्राम की इस फीचर से आपके आसपास जो लोग टेलीग्राम युज करते हैं आप उनका भी पता लगा सकते हैं इस फीचर से आपको बस टेलीग्राम की इस वाले फीचर पर क्लिक करना है और आप देखेंगे आपके सामने आपके आसपास के लोग नीचे दिखाई देने लगेंगे चाहे उनका नंबर आपके पास हो या ना हो इस तरह से आप आसपास के टेलीग्राम यूजर्स को भी ढूंढ सकते हैं

Saved massages –

इस फीचर का इस्तेमाल यदि आप किसी से चैट करते समय उसका मैसेज सेव करना चाहते हैं तो उसे आप सेव कर सकते हैं ताकि आप उसे कभी भी बाद में देख सके टेलीग्राम में बहुत सी एडवांस लेवल की फीचर्स उपलब्ध है बस उसे युज करना चाहिए

Protocol –

टेलीग्राम सिक्योरिटी पर्पस के लिए protocol MT का इस्तेमाल करता है ताकि यूजर को ज्यादा प्राइवेसी और सुरक्षा मिले

ईसे भी पढ़ें – Telegram account delete kaise kare

ईसे भी पढ़ें- Telegram kya hai टेलीग्राम की पूरी जानकारी

Telegram download kaise kare —

टेलीग्राम एप डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसे बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए

Android – एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करने के लिए आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर में जा करके सर्च बॉक्स में टेलीग्राम लिखकर सर्च कर देना है और फिर डाउनलोड कर लेना है

Telegram ke fayde –

end to end encryption , Bot , calling , big file transfer

iPhone – आईफोन में टेलीग्राम युज करने के लिए एप्पल के आईफोन में आप एप स्टोर में जाकरके टेलीग्राम लिखकर सर्च करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं

Telegram account banana hai –

सबसे पहले आपको Telegram को ओपन करना है

गेट मैसेजिंग पर क्लिक करना है

और अपना नंबर डालना है और टेलीग्राम ऑटोमेटिक वेरीफाई कर लेगा आपका नंबर वेरीफाई हो जाएगा

अब आपको अपना नाम लिखकर नीचे सेव वाले पर क्लिक करके सेव कर देना है

आपका टेलीग्राम अकाउंट बन जाएगा ईस तरह से आप अपना टेलीग्राम अकाउंट बना सकते हैं बहुत आसानी से

तो दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट Telegram ka avishkar kisane kiya कैसा लगा जरूर बताएं और इस पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह की समस्या के लिए आप हमें कमेंट करें हम उसका जवाब जरूर देंगे धन्यवाद