WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Telegram kya hai टेलीग्राम की पूरी जानकारी telegram ke features kya hai ?

दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करता हूं आपको लोग बहुत अच्छे होंगे आज की पोस्ट में हम जानेंगे Telegram kya hai और उसके फीचर्स क्या-क्या है इस पोस्ट में आपको टेलीग्राम के सभी फीचर्स के बारे में जानकारी देखने को मिलेगी आईए जानते हैं टेलीग्राम के बारे में विस्तार से

Telegram kya hai

Telegram kya hai

टेलीग्राम एक मैसेजिंग एप्लीकेशन है जो इंस्टेंट मैसेजिंग का उपयोग करता है और अपने यूजर्स को मैसेजिंग वीडियो कॉल ऑडियो कॉल और फाइल शेयर फोटो शेयर जैसे सुविधा अपने यूजर्स को प्रदान करता है जिस प्रकार व्हाट्सएप काम करता है उसी प्रकार टेलीग्राम भी काम करता है लेकिन सिक्योरिटी के मामले में टेलीग्राम सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है और टेलीग्राम में बहुत से फीचर्स हैं जो व्हाट्सएप से काफी बेहतर बनाते हैं

Telegram ke features

1 end to end encryption- end to end –

end to end encryption का मतलब होता है आप जिस व्यक्ति को मैसेज सेंड करेंगे सिर्फ वही व्यक्ति उसे मैसेज को पढ़ सकता है यदि आप का अकाउंट कोई हक करके मैसेज को पढ़ना चाहता है तो यह नहीं पढ़ा जाएगा इस तरह से end to end encryption काम करता है

Secret chat –

इस फीचर में आपको सीक्रेट चैट का ऑप्शन देखने को मिलता है जिससे आप यदि किसी से चैट करते हैं तो यह बहुत ही सिक्योर होता है मान लीजिए आप किसी से चैट कर रहे हैं यदि वह आपसे किए गए चार्ट का स्क्रीनशॉट लेना चाहे तो वह स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता है यह इतना सुरक्षित होता है

Large group chat –

टेलीग्राम में आपको बहुत बड़ी ग्रुप बनाने का भी ऑप्शन मिलता है इसमें आप 2 लाख मेंबर को ऐड कर सकते हैं और उनसे वीडियो कॉल ऑडियो कॉल और चैट भी कर सकते हैं

Bot –

टेलीग्राम मे एक तरह का Bot होता है जो टेलीग्राम पर यूज किया जाता है इसका इस्तेमाल आप बहुत सी जानकारी को पाने के लिए ऑटोमेटिक कर सकते हैं और बहुत सी जानकारियां पा सकते हैं आप अपना Bot भी क्रिएट कर सकते हैं और यदि आप चाहते हैं कि आप एक ऐसा Bot क्रिएट करें जो आपके हिसाब से कम करें तो आप Custom Bots भी इसमें क्रिएट कर सकते हैं टेलीग्राम Bot निम्न प्रकार के होते हैं

Telegram Bots ke prakar –

1- News Bots ,

2- Weather Bots ,

3- Currency Conversion Bots ,

4- Language Translation Bots,

5- Games Bots,

6- Reminder Bots,

7- AI Chatbots,

8- Custom Bots,

telegram sticker-

टेलीग्राम पर आप स्टीकर देख सकते हैं जो की इमोजी का ही एक डिजिटल रूप होता है जो बहुत से प्रकार के स्टीकर होते हैं इन सभी स्टीकर या इमोजी को ही स्टीकर कहा जाता है टेलीग्राम में आप चाहे तो अपना खुद का कस्टम स्टीकर क्रिएट कर सकते हैं

protocol –

टेलीग्राम प्राइवेसी के मामले में सबसे बेहतर माना जाता है यह अपनी उपयोगकर्ताओं के सिक्योरिटी के लिए एमटी प्रोटोकॉल (MT protocol) का उपयोग करता है

Telegram download kaise kare —

टेलीग्राम डाउनलोड करने के लिए आप इसे बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

Android phone –

एंड्रॉयड फोन के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस स्टेप को फॉलो करें सबसे पहले आपको अपनी फोन की Google pay store को ओपन करना है और सर्च बॉक्स में टेलीग्राम लिखकर करके सर्च कर देना है और टेलीग्राम वाले एप्लीकेशन को सेलेक्ट करके उसे डाउनलोड कर लेना है

iPhone –

अपने फोन में आपको App store को ओपन करना है और सर्च बॉक्स में टेलीग्राम लिख करके सर्च करना है और टेलीग्राम पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है

Telegram kaise use kare –

-सबसे पहले सबसे पहले टेलीग्राम को अपने फोन में ओपन करें ओपन करने के बाद आपके सामने मोबाइल नंबर एंटर करने का ऑप्शन आएगा आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर कर देना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है फिर ऑटोमेटिक यह आपकी मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर लेगा और आपका टेलीग्राम अकाउंट बन जाएगा

Telegram ke fayde

End to end encryption – end to end encryption का मतलब होता है आप जिस व्यक्ति को मैसेज भेज रहे हैं सिर्फ वही बस आपके मैसेज को देख सकता है बाकी दूसरा कोई नहीं

File transfer – फाइल ट्रांसफर के द्वारा आप 2GB तक की फाइल किसी को भेज सकते हैं

Calling – टेलीग्राम से आप अपने दोस्तों को ऑडियो कॉल कर सकते हैं वीडियो कॉल कर सकते हैं

Bot – telegram Bot उपयोग करके आप कुछ जानकारी को ऑटोमेटिक कर सकते हैं जैसे की समाचार जानना मौसम के बारे में जानकारी और भी बहुत से future हैं जो आप dot के द्वारा कर सकते हैंऔर भी बहुत से फायदे हैं टेलीग्राम इस्तेमाल करने के

101% रियल Instagram followers kaise badhaye स्टेप बाई स्टेप

WhatsApp channel kya hai| whatsapp channel कैसे बनाते हैं

Instagram kya hai

Instagram kaise download karte hai

Telegram channel kaise banaye –

-टेलीग्राम पर चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि चैनल कितने प्रकार के होते हैं तो टेलीग्राम पर चैनल दो प्रकार के होते हैं पहले प्राइवेट चैनल दूसरा पब्लिक चैनल होता है

Private channel –

जब आप प्राइवेट चैनल बनाते हैं तो यह सिर्फ आपको ही दिखाई देगा और किसी को नहीं आप जिसे इसका लिंक शेयर करेंगे वह आपके प्राइवेट चैनल से जुड़ सकता है नहीं तो कोई नहीं जुड़ सकता है

Public channel –

पब्लिक चैनल में आप चैनल बना देने के बाद आपके चैनल को टेलीग्राम पर लोग सर्च करके भी फॉलो कर सकते हैं जुड़ सकते हैं और आपके पब्लिक चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं

टेलीग्राम से जुड़ी हुई जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं और इस पोस्ट से भी संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप हमें कमेंट करें हम उसका जवाब जरूर देंगे आपको हमारी यह पोस्ट Telegram kya hai कैसा लगा यह भी जरूर बताएं धन्यवाद