आज हम सिखाने वाले हैं कि Telegram kaise use kare टेलीग्राम की बात करें तो यह पूरी दुनिया में सबसे सेफ एप्लीकेशन माना जाता है मैसेजिंग के बारे में और इसमें बहुत से एडवांस लेवल का फीचर भी देखने को मिलता है जैसे कि end to end encryption, channel , group , bot etc. और भी बहुत सारे फीचर देखने को मिलता है तो Telegram kaise use kare हम इस पोस्ट में जानेंगे
Telegram kya hai –
टेलीग्राम एक इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके हम ऑडियो वीडियो चैट और अपने दोस्तों से वीडियो कॉल ऑडियो कॉल बात भी कर सकते हैं जिस तरह से व्हाट्सएप और सिग्नल ऐप काम करते हैं इस तरह से टेलीग्राम भी काम करता है लेकिन सिक्योरिटी के मामले में यह इन सभी एप्लीकेशन से काफी बेहतर माना जाता है
Telegram ka aavishkar kisne kiya –
टेलीग्राम का आविष्कार दो दोस्तों ने मिलकर किया था जिनका नाम जिनका नाम निकोलाई और पावेल दुरोब है इन दोनों ने ही टेलीग्राम एप्लीकेशन का आविष्कार किया था 2013 में
Telegram download kaise kare Android phone me –
Telegram use करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में टेलीग्राम एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा टेलीग्राम एप को डाउनलोड करने के लिए क्या करना है और कहां से डाउनलोड होगा चलिए जानते हैं
Telegram download kaise kare Android phone me-
सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है और सर्च बॉक्स में टेलीग्राम लिखकर सर्च कर देना है और फिर टेलीग्राम को डाउनलोड कर देना है डाउनलोड करते ही यह ऑटोमेटिक इंस्टॉल हो जाएगा आपको इंस्टॉल करने की कोई जरूरत नहीं DOWNLOAD
Telegram download kaise kare iPhone me –
सबसे पहले आपको अपने फोन के एप्पल स्टोर में जाना है और एप स्टोर को ओपन करने के बाद सर्च बॉक्स में टेलीग्राम लिख करके सर्च कर देना है और टेलीग्राम को डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड होने के बाद इसे इंस्टॉल करना है DOWNLOAD
Telegram account kaise banaye –
- Telegram ओपन करना है अब आपको Get massaging का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उसे पर क्लिक करना है
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर कर देना है और नीचे तीर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- अब आप देखेंगे की आपका नंबर को ऑटोमेटिक वेरीफाई कर लेगा अब आपको अपना नाम लिख करके नीचे next वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- यहां पर आप अपना प्रोफाइल फोटो भी लगा सकते हैं और अगले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने टेलीग्राम अकाउंट बन जाएगा
Telegram all settings –
Profile picture –
अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसको आप ऊपर की तरफ देखेंगे तीन लाइन का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसे पर क्लिक करने आप अपना प्रोफाइल फोटो सेट कर सकते हैं और उसके नीचे क्लिक करके आप अपना यूजर नेम ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उसे पर क्लिक करके आप अपना यूजर नेम भी बना सकते हैं आपके दोस्त या कोई आपके username से भी सर्च कर सकते हैं या तो मोबाइल नंबर से भी सर्च कर सकते हैं
Telegram group kaise banaye –
तीन लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको न्यू ग्रुप का ऑप्शन देखने को मिलेगा आप उसे पर क्लिक करके अपना ग्रुप भी बना सकते हैं आप ग्रुप में चाहे जितने लोग ऐड कर सकते हैं इसमें आप दो लाख व्यक्तियों को ऐड कर सकते हैं जो की बहुत बड़ा नंबर होता है आप अपने ग्रुप का नाम लिखकर save कर दें इस तरह से अपना ग्रुप भी बना सकते हैं
Telegram Contacts –
अब आप देखेंगे ग्रुप के बगल में कांटेक्ट का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसमें आप अपने दोस्त के नंबर देख सकते हैं जो अपने सेट किए होंगे टेलीग्राम use करते हैं अपने दोस्तों को इनवाइट भी कर सकते हैं और आप चाहे तो टेलीग्राम यूजर को फांइड भी कर सकते हैं जो लोग टेलीग्राम युज करते हैं आपके आसपास
Telegram calls –
अब अगला ऑप्शन आपको कॉल्स का दिखेगा आप यदि किसी को कॉल करते हैं या कोई आपको कॉल करता है तो यह सभी जानकारी आपको calls वाले ऑप्शन में देखने को मिलेगा
ईस भी पढ़ें- टेलीग्राम का आविष्कार कब हुआ।
ईसे भी पढ़ें- Telegram account delete kaise kare
People nearby –
अब आपके आसपास टेलीग्राम युजर्स की जानकारी मिल जाएगी जो लोग आपके आसपास टेलीग्राम युज करते हैं अगर उनका नंबर आपके पास save भी नहीं है तो भी आप इस ऑप्शन से उन्हें पा सकते हैं जो आपके आसपास टेलीग्राम use करते होंगे क्लिक करने के बाद इस ऑप्शन पर आपको नीचे दिखने लगेगा जो लोग टेलीग्राम use करते होंगे
Saved massages –
आप किसी से चैट करते समय उसे मैसेज को शेयर करना चाहते हैं तो सेव कर सकते हैं और उसे अलग से इस वाले ऑप्शन में देख सकते हैं सेव करके
Telegram settings –
सेटिंग में आपको टेलीग्राम अकाउंट की सारी सेटिंग का option मिल जाएगा हर तरह की टेलीग्राम सेटिंग आपको देखने को मिल जाएगी चाहे आपका अकाउंट डिलीट करना हो चैट सेटिंग हो प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी नोटिफिकेशन और साउंड डाटा एंड स्टोरेज पावर सेविंग चार्ट फोल्डर डिवाइसेज लैंग्वेज जैसे बहुत तरह की सेटिंग देखने को मिल जाएंगे अब आपको बैक जाना है और आप देखेंगे आपके सामने नीचे पेंसिल का आइकन दिख रहा होगा आपको इस पर क्लिक करना है
New group –
क्लिक करते ही आपके सामने सबसे पहले नया ग्रुप का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसमें आप अपना ग्रुप बना सकते हैं और 2 लाख तक मेंबर को भी ऐड कर सकते हैं
New secret chat –
अगला ऑप्शन आपके सामने न्यू सीक्रेट चैट का ऑप्शन दिखाई देगा इसमें क्लिक करके आप किसी से भी सीक्रेट चैट कर सकते हैं जो की end to end encryption होता है
Telegram channel –
अब आपके सामने अगला ऑप्शन चैनल का होगा जिस पर क्लिक करके आप अपना चैनल बना सकते हैं चैनल दो प्रकार के होते हैं पहला प्राइवेट चैनल दूसरा पब्लिक चैनल होता है आप चाहे तो जैसा भी चैनल बना सकते हैं और लोग आपकी पब्लिक चैनल को टेलीग्राम चैनल को सर्च करके भी ज्वाइन कर सकते हैं प्राइवेट चैनल में आप जिसको अपने चैनल का लिंक शेयर करेंगे सिर्फ वही ज्वाइन हो सकता है प्राइवेट चैनल में
telegram se photo send kaise kare – टेलीग्राम को ओपन करना है और chat वाले option में आकर के उस नंबर को सेलेक्ट करना है जिसे आप भेजना चाहते हैं और नीचे आपको मीडिया का आइकन देखने को मिलेगा आप इस पर क्लिक करके फोटो या वीडियो अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं
अब आपको टेलीग्राम कैसे उसे करें यह बहुत अच्छे से समझ आ गया होगा आशा करता हूं आपके हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी यदि इस पोस्ट Telegram kaise use kare से संबंधित कोई समस्या हो तो आप हमें कमेंट जरुर करें हम उसका जवाब जरूर देंगे
3 thoughts on “Telegram kaise use kare पुरी जानकारी Telegram कैसे चलायें?”