आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे Instagram ka malik kon hai इंस्टाग्राम का इतिहास और इंस्टाग्राम से जुड़ी और भी जानकारी आपको जानने को मिलेंगे तो आपको इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना है और इंस्टाग्राम के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेना है
Instagram ka malik kon hai
इंस्टाग्राम का मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं इससे पहले अमेरिका की कंपनी थी इंस्टाग्राम लांच होने के 2 साल के बाद मार्क जुकरबर्ग ने इसकी पापुलैरिटी को देखते हुए इंस्टाग्राम को खरीद लिया था और आज इंस्टाग्राम काफी फेमस हो गया है
Instagram kis des ka app hai –
इंस्टाग्राम अमेरिका देश की app है सन 2010 में इंस्टाग्राम को अमेरिका देश की एक कंपनी ने बनाया था उसको बनाने वाले भी अमेरिका देश के ही रहने वाले थे तो इसलिए इंस्टाग्राम को अमेरिका देश की कंपनी माना जाता है इसका हेड ऑफिस भी अमेरिका है
Instagram ko kisne banaya tha –
इंस्टाग्राम को केविन सिस्टम और माइक क्रेगर में सन 2010 में बनाया था जब इंस्टाग्राम बना था तब इंस्टाग्राम सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए बना था सन 2012 में एंड्रॉयड यूजर के लिए बनाया गया है
इसे भी पढ़ें-
Instagram ka avishkar kisne kiya
Instagram ka password kaise change kare
Instagram ke future –
इंस्टाग्राम में आपका बहुत सारी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे इंस्टाग्राम में आपको फोटो अपलोड करने के साथ उसे फोटो को एडिट भी कर सकते हैं इंस्टाग्राम में आपको स्टोरी सेट करने की सुविधा भी मिलती है आप अपना स्टोरी शेयर कर सकते हैं और दोस्तों की स्टोरी भी देख सकती है
साथ में आप चाहे तो इंस्टाग्राम में रिल बनाकर शेयर कर सकते हैं और अपने रिल को इंस्टाग्राम से मोनेटाइज कर सकते हैं और उससे पैसा भी कमा सकते हैं इंस्टाग्राम में इस तरह के और भी फीचर्स हैं उनका उपयोग करके फेमस हो सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं
इस पोस्ट में आपको इंस्टाग्राम के बारे में बहुत सी जानकारी जाना
तो आपको हमारा यह पोस्ट इंस्टाग्राम का मालिक कौन है कैसा लगा इस पोस्ट से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए टेक्नोलॉजी से ज्यादा जानकारी के लिए आप हमें कमेंट जरुर करें हम उसका जवाब जरूर देंगे#