नमस्कार दोस्तों आज आप जानेंगे Email kya hai और ईमेल से जुड़ी जानकारी बहुत से मेरे भाइयों को ईमेल के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है और ईमेल और जीमेल में क्या फर्क है यह भी नहीं पता होता है आज की इस पोस्ट में हम ईमेल की कुछ जानकारी जानेंगे और ईमेल की खोज किसने की इसके बारे में भी जानेंगे तो आईए जानते हैं
Email kya hai –
आज के लोगों को कुछ पता नहीं लेकिन आपके माता-पिता को पता होगा पत्र किस तरह से भेजा जाता था उस समय में पहले लेटर को लिखा जाता था और उसके ऊपर पता लिखा जाता था फिर कहां भेजना है और फिर लेटर को ले जाकर पोस्ट ऑफिस में जमा करना पड़ता था फिर पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी उसे उस पते पर ले जाता था और कुछ इस तरीके से पहले जमाने में पत्र भेजा जाता था ईमेल इसी पत्र का डिजिटल रूप है बस ईमेल को भेजने के लिए इंटरनेट और ईमेल एड्रेस होना चाहिए
Email ID kise kahte hai –
जब हम लोग अपने मोबाइल से गूगल अकाउंट बनाते हैं तो वह अकाउंट गूगल के gmail.com पर बनाया जाता है वह ईमेल कुछ इस तरह से होता है जैसे ( example@gmail.com)एग्जांपल एट द रेट Gmail.com आदि आप अपने नाम से ईमेल आईडी बना सकते हैं तो सबसे पहले आपका नाम और Gmail Id होगा जैसे- apkaname@gmail.com ईमेल के अंत में gmail.com रहेगा तो वह आपका ईमेल आईडी है
Gmail kise kahte hai –
जीमेल जिस प्लेटफार्म पर बनाया जाता है उसे जीमेल कहते हैं और जब हम किसी व्यक्ति के पास ईमेल भेजने हैं तो उसे ईमेल कहा जाता है ईमेल हम लोगों को करते हैं और जीमेल आईडी बनाते हैं लेकिन ईमेल भेजा जाता है
Email aur Gmail me kya antar hai –
ईमेल जब कभी बनाते हैं तो वह गूगल के Gmail प्लेटफार्म पर बनाया जाता है बनाने के बाद उसे गूगल अकाउंट भी कह सकते हैं और जीमेल भी कर सकते हैं और ईमेल भी कह सकते हैं ईमेल जीमेल के द्वारा दूसरे किसी के पास भेजा जाता है ईमेल जिस प्लेटफार्म पर काम करता है वह जीमेल है तो अब आप समझ गए होंगे यदि हम किसी को ईमेल भेजने हैं तो जो आईडी उसे व्यक्ति के पास जाता है उसे ईमेल आईडी और ईमेल कहा जाता है और जिस प्लेटफार्म के द्वारा हम भेजते हैं इसे जीमेल कहते हैं यह अंतर ईमेल और जीमेल में है
Email ka etihas –
ईमेल का इतिहास सन 1960 में शुरू हो गया था लेकिन आज जो हम ईमेल युज करते हैं वह उस रूप में बनने के लिए 10 साल का समय लगा तब जाकर हमें यह ईमेल देखने को मिला जिसे आज हम बहुत आसानी से भेज सकते हैं और फिर रिसीव कर सकते हैं
Email ka avishkar kisne kiya –
आज जो ईमेल हम सभी use करते हैं इसका आविष्कार Tomlinson में 1971 में किया था वह एक प्रोग्रामर थे उन्होंने ही डिजिटल पत्र यानी ईमेल का आविष्कार किया था
इसे भी पढ़ें-
फ्री में 100% Instagram pe Followers kaise badhaye
मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाएं| Mobile se email id kaise banaye
Best mail providers –
अभी के समय में सबसे अच्छा ईमेल की सुविधा है बहुत सी मेल प्रोवाइडर हैं जैसे जीमेल जो अभी के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Gmail इस्तेमाल किया जाता है जो जीमेल गूगल का ही एक सर्विस प्रोवाइडर है
Yahoo mail – याहू मेल जो याहू के द्वारा प्रोवाइड किया जाता था लेकिन यह फ्री नहीं था इसके लिए पैसा देना पड़ता था यह भी बहुत अच्छा मेल सर्विस प्रोवाइडर था लेकिन फ्री न होने के कारण बहुत कम लोगों के द्वारा यूज किया जाता था लेकिन अब यह भी फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं यह भी अब फ्री हो गया है
और भी बहुत सी मेल प्रोवाइडर है जो इस प्रकार है . Outlook, Zoho , Rediff mail…. etc
Email ke fayde –
- ईमेल में एक ही क्लिक में बहुत लोगों को ईमेल भेज सकते हैं
- आज के समय में ईमेल इस्तेमाल करने की बहुत सारे फायदे हैं जैसे की
- ईमेल पुराने समय के पत्र के जैसा काम नहीं करता है यह तो बहुत ही फास्ट ईमेल भेजता है आपके भेजते ही वहां पर पहुंच जाएगा जहां आप भेजेंगे तुरंत
- ईमेल को आप जैसे भेजते हैं वह वैसा ही पहुंच जाता है ईमेल बहुत ही सिक्योर सर्विस प्रदान करता है
- आप जिसको email करते हैं वह हमेशा के लिए आपकी हिस्ट्री में लिस्ट हो जाता है जिसे आप जब चाहेंगे देख सकते हैं
- यह ईमेल डिजिटल रूप में भेजा जाता है इसलिए इसमें पेपर भी बचता है
Email account kaise banaye-
Email account बनाने के लिए आपके पास इंटरनेट मोबाइल नंबर और मोबाइल होना चाहिए ईमेल अकाउंट बनाने के लिए तब जाकर आप email account बना सकते हैं आईए जानते हैं
सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में gmail.com लिखकर सर्च करना है और gmail.com पर क्लिक करना है
अगले पेज में आपसे पूछा जाएगा कि यदि आपके पास पहले से ईमेल है तो उसे साइन इन कर सकते हैं लेकिन हमें तो नया ईमेल अकाउंट बनाना है इसलिए नीचे create account पर क्लिक करना है
- अब आपको अपना नाम लिखना है और सरनेम लिखना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है
- अब इस पेज में अपना जन्म तिथि सेट करना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है
- अगले पेज में आप अपना ईमेल आईडी सेलेक्ट कर सकते हैं या अपने हिसाब से लिख सकते हैं और नेक्स्ट पर क्लिक करना है
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है अब आपकी मोबाइल में एक कन्फर्म कोड आएगा उस कोड को अगले पेज में डालना है और वेरीफाई पर क्लिक कर देना है अब आपको अपना नाम और ईमेल आईडी दिखाई जाएगी फिर आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है
अब आप agree वाले पेज पर आ जाएंगे नीचे agree करना है और टर्म एंड कंडीशन वाले पेज पर आ जाएंगे अब आपको सबसे नीचे जाने के बाद एक्सेप्ट पर क्लिक करना है और आपका ईमेल अकाउंट बन जाएगा
conclusion –
आज अपने ईमेल आईडी के बारे में कुछ जानकारी जान गए होंगे इस पोस्ट email kya hai से संबंधित किसी सवाल के लिए कमेंट में जरूर पूछ सकते हैं आपको हमारा यह पोस्ट email kya hai कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताइए धन्यवाद
2 thoughts on “Email kya hai|ईमेल क्या होता है? ईमेल का इतिहास | ईमेल कैसे बनाते हैं?”