WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Official email id kaise banaye| 2 मिनट में प्रोफेशनल ईमेल आईडी बनाये

हेलो दोस्तों आज हम इस लेख में जानेंगे एक Official email id kaise banaye आसानी से बस आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा और आपका अपना ईमेल बन जाएगा आइए जानते हैं

Official email id kaise banaye

official email kya hai

ऑफिशियल ईमेल आईडी में नंबर नहीं होता है यदि आप अपना ऑफिशल ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं और उसमें आप नंबर नहीं ऐड कर रहे हैं तो यह आपका ऑफिशल ईमेल आईडी होता है

Official email id kaise banaye –

  • सबसे पहले आपको अपना गूगल या किसी ब्राउजर में gmail.com लिखकर सर्च करना है
  • अब आपके सामने जो वेबसाइट ओपन होगी उसमें सबसे ऊपर gmail.com की वेबसाइट होगी आपको उसे पर क्लिक करना है
  • अब जो gmail.com की वेबसाइट ओपन होगी उसमें आपको सबसे ऊपर गूगल का लोगों दिखाई देगा आपको इसमें क्रिएट का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसे पर क्लिक करना है
  • क्लिक करते ही आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेगा उसमें से सबसे ऊपर का my personal account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने create Google account का पेज ओपन होगा आपको इसमें सबसे पहले अपना नाम लिखना है फिर अपने नाम के बाद जो सरनेम आप लगते हैं उस को लिखना है सरनेम वाले ऑप्शन में अगर कुछ नहीं है तो इसे ऐसे ही छोड़ सकते हैं और नेक्स्ट पर क्लिक करना है
  • अब आपका जन्म तिथि सेट करना है और अपने जेंडर को सेट करना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है
  • अगले पेज में आपको अपना जीमेल नाम चूज करना है इस पेज में आपको गूगल कुछ जीमेल सजेस्ट करेगा आप चाहे तो इसमें से अपना जीमेल ले सकते हैं या आप अपना एक ऑफिशियल जीमेल बना सकते हैं इसके लिए क्रिएट योर ओन जीमेल एड्रेस पर क्लिक करना है और अपना जीमेल नाम लिख सकते हैं यदि जिस नाम से बनाना चाहते हैं वह नाम खाली नहीं होगा तो नेक्स्ट पर क्लिक नहीं होगा और यदि खाली हो जाएगा तो क्लिक हो जाएगा
  • अगर आपको अपना जीमेल नाम मिल नहीं रहा है तो आप अपने नाम के पीछे किसी और का नाम जोड़ सकते हैं अपने नाम के बगल में चाहे तो आप अंक भी लिख सकते हैं लेकिन आपको तो ऑफिशल जीमेल ईमेल बनाना है इसलिए आपको अंक नहीं लिखना है आप अपने नाम के साथ कोई भी शब्द लगा सकते हैं और नेक्स्ट पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा इसमें आपसे पासवर्ड बनाने को कहा जाएगा और यह भी बताया जाएगा कि पासवर्ड बनाते समय मजबूत पासवर्ड बनाना है जिससे जिसमें लेटर नंबर और चिन्ह होना चाहिए इस प्रकार आप अपना पासवर्ड बनाना है और दोबारा से उसी पासवर्ड को डालना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने पासवर्ड save करने का ऑप्शन आएगा उसे सेव कर लेना है
  • आप कंफर्मड यू आर नॉट ए रोबोट का ऑप्शन आएगा और आपको अपना मोबाइल नंबर डालने को रहेगा आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है
  • अब आपका नंबर वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल पर एक कोड आया होगा उसे कोड को यहां डालना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है
  • अब आपको अपना नाम और ईमेल एड्रेस देखने को मिलेगा आपको आगे नेक्स्ट पर क्लिक करना है
  • अब गूगल का एग्री का फॉर्म खुलेगा आपको पर क्लिक करना है और सबसे नीचे स्क्रॉल करके एक्सेप्ट पर क्लिक करना है और आपका ऑफिशियल ईमेल अकाउंट बन जाएगा

official email id kya hota hai

ऑफिशियल ईमेल आईडी वह ईमेल आईडी होता है जिसमें ना कोई नंबर हो और ना ही डॉट हो सिर्फ नाम उसको ऑफिशल ईमेल आईडी कहते हैं आप चाहे तो अपनी वेबसाइट के द्वारा भी ऑफिशल ईमेल आईडी बना सकते हैं अगर आपके पास वेबसाइट हो तो

Email and Gmail मे क्या अंतर है? –

ईमेल और जीमेल में कुछ अंतर नहीं है जीमेल के द्वारा जो आईडी बनता है उसे ईमेल कहा जाता है ईमेल जी प्लेटफार्म पर काम करता है उसे जीमेल कहते हैं और जो किसी के द्वारा या हम किसी को ईमेल भेजने हैं उसे ईमेल कहते हैं तो ईमेल और जीमेल में क्या फर्क है दोनों एक ही है

इसे भी पढ़ें-

Email kya hai

Instagram ka malik kon hai

WhatsApp channel kya hai

conclusion

आशा करता हूं दोस्तों आपको हमारे पोस्ट पसंद आया होगा आपको हमारा यह पोस्ट Official email id kaise banaye कैसा लगा इस फोन से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपके कमेंट का जवाब जरूर देंगे धन्यवाद

4 thoughts on “Official email id kaise banaye| 2 मिनट में प्रोफेशनल ईमेल आईडी बनाये”

Leave a comment