हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करता हूं आप लोग बहुत अच्छे होंगे परफेक्ट हिंदी के इस आर्टिकल मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज आप जानेंगे Instagram par lock kaise lagaye क्योंकि अभी के समय में इंस्टाग्राम इतना फेमस हो गया है कि लगभग सभी लोग Instagram के बारे में कुछ न कुछ तो जानते हैं इसलिए जादातर लोगों के पास इंस्टाग्राम होता है और कुछ लोगों के Instagram पर ऐसा फोटो या चैट होता है जो वह किसी दूसरे फैमिली मेंबर से शेयर नहीं करना चाहते या दिखाना नहीं चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम इसी प्रॉब्लम का समाधान लेकर आए हैं

Instagram par lock kaise lagaye
Instagram इंस्टाग्राम पर लॉक आप अपने मोबाइल के सेटिंग से भी लगा सकते हैं और साथ में यदि आपका फोन फिंगरप्रिंट वाला है तो आप उसी के साथ फिंगर लॉक भी लगा सकते हैं या तो आप चाहे तो google play store से app लॉक करने के एप्लीकेशन डाउनलोड करके भी लगा सकते हैं इस पोस्ट में हम दोनों तेरीको के बारे में विस्तार से जानेंगे और यह भी जानेगे की कौन सा सबसे बेस्ट ऐप लॉक है इंस्टाग्राम के लिए
Instagram par lock kaise lagaen
Instagram पर लॉक लगाने के लिए आप अपनी फोन के सेटिंग से भी लॉक लगा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा और आपका Instagram लॉक हो जाएगा आईऐ जानते हैं short मे
1.Settings
2.apps
3.app lock
4.tarn on
5.set pattern
6.not now/sign in
7.facelock
8.fingar lock
9.select app
10.app lock
Instagram par lock kaise lagaye bina app ke
आईए अब जानते हैं बिना किसी एप्लीकेशन के अपने मोबाइल से Instagram को कैसे लॉक कर सकते हैं आइए जानें विस्तार से
Setting – सबसे पहले आपको अपनी फोन की सेटिंग मे जाना है उसमें आपको बहुत से ऑप्शन देखने को मिलेगा अगले आप्सन पर क्लिक करने के अलावा आप उपर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके ऐप लॉक लिखकर सर्च कर सकते हैं और ऐप लॉक में जाकर ऐप लॉक कर सकते हैं नहीं तो नीचे बताए गए स्टेप को फोलो करके भी आप lock लगा सकते हैं
Apps – अब आपको apps वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और नेक्स्ट पेज पर आ जाना है यहां जो तरीका आपको बता रहा हूं वह mi डिवाइस के लिए इस्तेमाल किया जाएगा इसी तरह से लगभग सभी डिवाइस में भी होता है
App lock – अगली आप्शन मे आपको सबसे नीचे app lock का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है
Tarun on – जब आप पहली बार इस ऐप लॉक को tourn on करेंगे तो सबसे पहले Tarun on का ऑप्शन आएगा आपको इस पर क्लिक करना है
Set pattern – अब आपको अपना पैटर्न सेट करने को कहेंगा तो आपको अपना pattern सेट करना है और दोबारा से कन्फर्म करना है और आपका pattern set हो जाएगा
Not now / sign in- अब आप चाहे तो अपने डिवाइस को sign in कर सकते हैं या तो Not now पर भी रहने दें सकते हैं इसे sign in करने से आप यदि अपना लॉक लगाकर भूल जाते हैं तो इसमें sign in किए गए id से pattern को फॉर्मेट कर सकते हैं आपको इनमें से किसी को भी सेलेक्ट करना है
Face lock – अब आपके सामने face lock लगाने का ऑप्शन आएगा जिससे आप face lock लगा सकते हैं यदि आपके डिवाइस में फेस लॉक होगा तो
Fingar lock- अब दुबारा से आपसे पूछा जाएगा कि आप फिंगर लॉक लगाना चाहते हैं तो लगा सकते हैं finger वाले option पर क्लिक करके अगर यहां पर सिंग घर का ऑप्शन नहीं आया होगा तो उसी पर इसकी सेटिंग मे जाकर करके लगा सकते हैं फिंगर का ऑप्शन ऑन करके
Select app- अब आपको अपने app को सेलेक्ट करना है जिसे आप lock करना चाहते हैं इसमें आपको इंस्टाग्राम को सेलेट करना है उसके मरने आना आप संज्ञा होगा उस पर किले के करके आन कर सकते हैं
अब आपका इंस्टाग्राम lock हो गया है इस टैब से आप इंस्टाग्राम app लॉक सकते हैं और भी lock कर सकते हैं
इसे भी पढ़ें-
Google Play store ki id kaise banti hai आसानी से बनाये 2 मिनट मे gmail account सबसे best तरीका
BSNL number check code आसानी से चेक करना चाहते हैं
WhatsApp ka malik kon hai और whatsapp किस देश की अप्लीकेशन हैं
Instagram kab launch hua|और किसने लांच किया|Instagram भारत में अब लांच हुआ
Best Instagram app lock
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और सर्च बॉक्स में ऐप लॉक लिखकर सर्च करना है
अब आपको ऐप लॉक करने वाले एप्लीकेशन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लेना है आप यहां पर DOWNLOAD NOW पर क्लिक करके भी डाउनलोडर सकते हैं इसके बाद ओपन करना है
ओपन करने के बाद यहां आपको pattern lock सेट करने को कहेगा आपको अपना लॉक सेट करना है दोबारा से कन्फर्म करना है
अगले पेज मे ऐप के प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में Agree and start पर क्लिक करने को कहेगा आपको तो आपको एग्री एंड स्टार्ट पर करना है
अब आप एप्लीकेशन लॉक करने वाले पेज में आ जाएंगे तो इनमें से आप जिसे भी लॉक करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना है और उसके बगल में ताला बना होगा आपको उस पर क्लिक करना है अब जब आप पहली बार युज करेंगे तो यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा आपको उन सभी परमिशन को allow कर देना है allow करने के बाद disable and enable करने का ऑप्शन आएगा आपको उसको enable पर क्लिक करना है
जब आप एक एप्लीकेशन पर क्लिक करके लॉक करने के लिए तो यह आपको recomend करेगा जिसको वह ऑटोमैटिक lock कर देगा तो यदि आपको उनको सभी को लॉक नहीं करना है तो अनलॉक पर क्लिक करके अनलॉक कर सकते हैं और फिर ऐप लॉक में से एग्जिट हो जाना है बाहर निकल जाना है उसे को लॉक करके जिसे आप लाक करना चाहते हैं
अब उसे को ओपन करना है जिसे अपने lock किया है जैसे आपने instagram को लॉक किया है तो आपको उस पर क्लिक करना है आप देखेंगे आपका इंस्टाग्राम लॉक हो गया होगा
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना Instagram par lock kaise lagaye आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरुर बताइए इस पोस्ट से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए हमें कमेंट में जरूर बताएं धन्यवाद