आज के समय में भला whatsapp को कौन नहीं जानता क्योंकि इंस्टेंट मैसेजिंग मैसेजिंग की सुविधा देने वाले अप्लीकेशन whatsapp सबसे ज्यादा युज किया जाता है इसके पीछे कारण यह है कि इसका इन्टरफेस बहुत ही सिंपल एवं साधारण है इस पोस्ट में हम जानेंगे whatsapp का मालिक कौन है और भी whatsapp से जुड़ी जानकारी जानेंगे

WhatsApp kya hai
whatsapp एक इंस्टेंट मेसेजिंग एप्लीकेशन है जिस तरह सिग्नल टेलीग्राम तत्काल मैसेज भेजने का काम करती हैं उसी तरह whatsapp भी तत्काल मैसेज या विडियो भेजने का काम करती है whatsapp से आप चैटिंग पर सकते हैं ऑडियो कॉल कर सकते हैं और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं और फोटो भी शेयर कर सकते हैं अपने दोस्तों के साथ
WhatsApp kab launch hua tha
whatsapp 24 जनवरी 2009 को लांच किया गया था whatsapp लांच हुआ था तो यह एप्पल एंड ब्लैक बेरी के लिए लांचा हुआ था लांच होने के कुछ समय बाद यह android फोन के लिए लांच हुआ
WhatsApp ko kisne banaya
whatsapp को ब्रैंयन एक्टन और जान काम में बनाया था whatsapp को बनाने से पहले दोनों Yahoo.com में इंजीनियरिंग के पद पर काम करते थे दोनों एक साथ तभी के समय मे दोनों के मन में ख्याल आया तब दोनों ने मिलकर whatsapp बनाया
WhatsApp ka malik kon hai / व्हाट्सएप का ओनर कौन है
whatsapp का मालिक मार्क जुकरबर्ग है जिसने 2010 में 19 विलियन डॉलर में whatsapp को खरीद लिया था whatsapp की पापुलैरिटी को देखते हुए तो whatsapp के मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं जो facebook और इंस्टाग्राम के भी मालिक है
व्हाट्सएप किस देश की एप्लीकेशन है
whatsapp अमेरिका देश की एप्लीकेशन है इसको अमेरिका देश में बनाया गया था जिसको बनाने वाले भी अमेरिकन थे तो whatsapp अमेरिकन ऐप है
इसे भी पढ़ें-
New number se WhatsApp kaise banaye नये नम्बर से whatsapp बनाने का सबसे best तरीका
Instagram par id kaise banate hai 5 मिनट में आसानी से id बनाना सीखें step by step
Instagram kab launch hua|और किसने लांच किया|Instagram भारत में अब लांच हुआ
फ्री में 100% Instagram pe Followers kaise badhaye
व्हाट्सएप के CEO कौन है
पहले whatsapp के ceo ब्रैंयन एक्टन थे लेकिन जब उन्होंने whatsapp को बेच दिया उसके बाद whatsapp के नए ceo मैट एनडेना बने तब से लेकर आज तक whatsapp के ceo mait andena है
Conclusion
इस पोस्ट में आपने जाना whatsapp के मालिक कौन है आशा करता हूं दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा इस पोस्ट से संबंधित किसी भी सवाल यह सुझाव के लिए हमें कमेंट करें हम उसका जवाब जरुर देंगे धन्यवाद