व्हाट्सएप में बहुत ऐसी फीचर्स उपलब्ध हैं जो हर किसी को पता नहीं होता है इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ने के बाद आप बहुत कुछ जान जाएंगे व्हाट्सएप के बारे तो चलिए जानते हैं WhatsApp kaise use kare
WhatsApp kya hai
व्हाट्सएप एक मैसेजिंग एप्लीकेशन है जिससे आप अपने दोस्तों को मैसेज भेज सकते हैं व्हाट्सएप के द्वारा जिस तरह टेलीग्राम से आप इंस्टेंट मैसेज भेज सकते हैं सकते हैं उसी तरह व्हाट्सएप से भी आप अपने दोस्तों को इंस्टेंट मैसेज भेज सकते हैं व्हाट्सएप दुनिया में सबसे ज्यादा युज किया जाता है टेलीग्राम की मुकाबले में
WhatsApp download kaise kare
चलिए अब जानते हैं व्हाट्सएप को कैसे डाउनलोड करना है अपने फोन मेंव्हाट्सएप को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है अब आपको सर्च बॉक्स में व्हाट्सएप लिखकर सर्च करना है और फिर व्हाट्सएप पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड होने के बाद वह ऑटोमेटिक इंस्टॉल हो जाएगा आपके फोन में आप व्हाट्सएप ओपन कर सकते हैं या एप्लीकेशन के लिस्ट में देख सकती हैं
व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है व्हाट्सएप की ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड करना वहां से लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड होता है
WhatsApp account kaise banaye
Whatsapp अकाउंट बनाने के लिए आपको बताए गए स्टेप को ध्यान से पढ़ना है आपका whatsapp का account बन जाएगा
1. open WhatsApp
2. select language
3.Enter mobile number
4.recived otp
5.verify mobile number
6.enter name
7.set profile picture
8.ready your whatsapp
open WhatsApp –
व्हाट्सएप अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप को ओपन करना
select language-
अब सबसे पहले आपको भाषा सेट करने का ऑप्शन आएगा आपको भाषा को सेट कर लेना है
Enter mobile number-
इसके बाद मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है यह ऑटोमेटिक आपके नंबर को वेरीफाई कर लेगा आपको कुछ करने की जरूरत नहीं
अगले ऑप्शन में आपसे प्रोफाइल फोटो और नाम लिखने को रहेगा इसमें प्रोफाइल फोटो को सेट करना है और अपना नाम लिखना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है अब आपका व्हाट्सएप अकाउंट बन जाएगा
WhatsApp kaise use kare
सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करना है उसके बाद आप सबसे पहले चैट का ऑप्शन देखेंगे जिसमें आपको अपने दोस्त से चैट कर सकते हैं और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं
Updates –
chat के बगल में Updates का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप व्हाट्सएप के स्टेटस देख सकते हैं जो आपके दोस्तों ने सेट किया होगा आप यहां से अपना भी स्टेटस लगा सकते हैं और इसके नीचे चैनल का ऑप्शन देखने को मिलेगा आईए जानते हैं
WhatsApp channel kaise banaye –
व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा अगर पुराना वाला वर्जन आपके फोन में इंस्टॉल होगा तो चैनल का ऑप्शन सो नहीं होगा तो आपको व्हाट्सएप को गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपडेट करना पड़ेगा तब जाकर आप व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं
WhatsApp channel kya hai-
व्हाट्सएप चैनल व्हाट्सएप का एक नया अपडेट आया है आप इसमें अपना चैनल बना सकते हैं जैसे कि टेलीग्राम चैनल में आप चैनल बनाते थे उसी तरह व्हाट्सएप में भी आप अपना चैनल बना सकते हैं और लोग आपके व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करेंगे व्हाट्सएप पर सर्च करके
WhatsApp channel kaise banaye step by step –
व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए आपको व्हाट्सएप ओपन करना है chat के बगल में अपडेट का ऑप्शन देखने को मिलेगा जो पहले स्टेटस का ऑप्शन था उसे अब व्हाट्सएप ने अपडेट करके अपडेट्स का नाम दे दिया है आपको उस पर क्लिक करना है
सबसे पहले stutas का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसके नीचे चैनल का ऑप्शन देखने को मिलेगा चैनल के सामने प्लस + का चिन्ह दिखाई देगा उस पर क्लिक करेंगे तो दो ऑप्शन देखने को मिलेगा पहला क्रिएट चैनल और दूसरा फाइंड चैनल का ऑप्शन देखने को मिलेगा
आपको पहले वाले ऑप्शन यानी create channel पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें बताया जाएगा की लोग आपके चैनल को सर्च कर सकते हैं और लोग आपके चैनल को देख सकते हैं आपको नहीं देख पाएंगे अपने चैनल के लिए आप जिम्मेदार होंगे यह भी आपको इस पेज में पढ़ने को मिलेगा और भी बहुत कुछ पढ़ सकते हैं
अब कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है इस पेज में आप अपने चैनल का नाम लिखेंगे और चैनल का फोटो लगा सकते हैं और चैनल के बारे में बता सकते हैं अगले बॉक्स में और क्रिएट चैनल पर क्लिक करके उसे बना सकते हैं इस तरह से आप अपना व्हाट्सएप चैनल क्रिएट कर सकते हैं
Email ka password kaise change kare आसानी से स्टेप बाई स्टेप
फ्री में 100% Instagram pe Followers kaise badhaye
Gmail account delete kaise kare |जीमेल डिलीट करना है आसानी से स्टेप बाई स्टेप
जीमेल का आविष्कार कब और किसने किया |Gmail ka avishkar kisne kiya
WhatsApp calls
अपडेट्स के बगल में calls का ऑप्शन देखने को मिलेगा आप इस पर क्लिक करके देख सकते हैं आपको किस-किस ने कॉल किया है और उन्हें कॉल भी कर सकते हैं
सबसे ऊपर कोने में व्हाट्सएप की सारी सेटिंग देखने को मिल जाएंगे जैसे की न्यू ग्रुप न्यू ब्रॉडकास्ट लिंक्ड डिवाइस स्टार्टड मैसेज एलिमेंट्स एंड सेटिंग का ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएगा इन तरीकों से आप व्हाट्सएप को युज कर सकते हैं
व्हाट्सएप ग्रुप कैसे बनाएं
व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए आपको सबसे नीचे नंबर को देखने वाला जो ऑप्शन आता है उसे पर क्लिक करना है उसके बाद में सबसे ऊपर न्यू ग्रुप का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसे पर क्लिक करना है उसके बाद में नंबर को सेलेक्ट करना है जिस नंबर से ऐड करके आप ग्रुप बनाना चाहते हैं उसके बाद नीचे तीर वाले निशान पर क्लिक करना है उसके बाद अपने ग्रुप का नाम लिखना है और क्रिएट ग्रुप पर क्लिक कर देना है इस तरह से आपका ग्रुप बन जाएगा
Conclusion –
आज आपने जाना कि WhatsApp kaise use kare इस पोस्ट से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप कमेंट करें हम उसका जवाब जरूर देंगे धन्यवाद