WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

google pay customer care number क्या है और पुरे भारत का गुगल पे नम्बर क्या है?

हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे गूगल पे से पैसा ट्रांसफर करने पर जब हमारा पैसा फस जाता है तो वह कैसे रिफंड करवाना है गूगल पर एप्लीकेशन के द्वारा इस पोस्ट में हम जानेंगे कि गूगल पे का कस्टमर केयर नंबर क्या है और गूगल पे से जुड़ी और भी जानकारी जानेंगे इस पोस्ट में तो चलिए जानते हैं

Google pay customer care number

google pay customer care number india

Google pay पूरी दुनिया में यूज किया जाता है शायद ही कोई ऐसा देश होगा जहां पर google pay नहीं यूज़ किया जाता है ऐसे भी बहुत सी जगह हैं तो हम आपको इंडिया का नंबर देंगे जिससे आप गूगल पे के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं Google pay customer care number india 18004190157 इस नंबर पर कॉल करके आप अपनी सभी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं गूगल पे से संबंधित जो भी आपकी समस्या है पैसे ट्रांसफर की या किसी भी तरह की पैसे फस जाने से संबंधित भी हो आप इस नंबर पर कॉल करके सहायता ले सकते हैं

What is Google Pay? Google pay kya hai

Google pay एक ऑनलाइन पैसे upi द्वारा ट्रांसफर करने का एप्लीकेशन है जिसे गूगल कंपनी के द्वारा डिवेलप किया गया है इससे आप किसी भी व्यक्ति के पास अपने मोबाइल से ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं सिर्फ आपको इसमें उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर ही इंटर करना पड़ेगा जिससे उस व्यक्ति ने Google pay चालू किया है बहुत ही आसान तरीका है Google pay से पैसे ट्रांसफर करने का और रिसीव करने का और यह गूगल के द्वारा डिवेलप किया गया है इसलिए काफी सिक्योर एप्लीकेशन है पैसे ट्रांसफर करने का और किसी भी तरह का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने का चाहे qr-code हो या यूपीआई द्वारा पैसे ट्रांसफर करना हो या किसी चीज का पेमेंट या शॉपिंग भी करना हो तब भी आप बहुत ही आसानी से इस एप्लीकेशन से कर सकते हैं हर तरह का पेमेंट गूगल पे ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने का बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है

How to set up Google Pay?

गूगल पे का सेटअप कैसे किया जाता है सबसे पहले आपको अपने फोन में google pay एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है यह आप एंड्रॉयड में भी डाउनलोड कर सकते हैं और आईफोन में भी डाउनलोड कर सकते हैं यह एप्लीकेशन दोनों प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है. जब आप इसे ओपन करेंगे तो सबसे पहले इसमें आप अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करेंगे आपको इसमें उस नंबर से लॉगइन करना है जो नंबर आप के बैंक के अकाउंट से लिंक होना चाहिए

अब आपके फोन में जो ईमेल आईडी लॉगिन है उस ईमेल आईडी को आप इसमें इंटर करके लॉगिन कर लेना है

अब इसमें आपको गूगल पर एप्लीकेशन की सिक्योरिटी के लिए एक पिन सेट करना है या तो आप इसे अपने फोन पर स्क्रीन लॉक वाला पिन भी सेट कर सकते हैं

How to add a bank account? Google pay में बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें

सबसे पहले यदि आपके बैंक अकाउंट का upi अकाउंट बना है तो आप upi id से पिन नंबर के द्वारा वेरीफाई कर सकते हैं

और यदि आपके अकाउंट नंबर सेव यूपीआई आईडी नहीं बना है तो इसके लिए आपको अपने डेबिट कार्ड की इंफॉर्मेशन को इंटर करना पड़ेगा जो जो इंफॉर्मेशन पूछा जाएगा वह सभी इंफॉर्मेशन आपको इसमें इंटर करना पड़ेगा

अब आपको गूगल पे आप को ओपन करना है और उसके बाद में आप देखेंगे ऊपर में आपको आपका फोटो या आपकी जीमेल अकाउंट का आइकॉन दिख रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना है उसके बारे में पेमेंट मेथड (payment method) पर क्लिक करना है

इसके बाद में आपको ऐड बैंक (add bank) पर क्लिक करना है

इसके बारे में आपके सामने एक बैंकों की लिस्ट आ जाएगी इसमें से आपको आपका जो भी बैंक है उस पर आप सिलेक्ट करेंगे उसके बाद में यह ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाएगा और आपका बैंक अकाउंट लिंक हो जाएगा गूगल पे से बैंक अकाउंट लिंक हो जाएगा

How to send/receive money:Google Pay? गूगल पर से किस तरीके से आप किसी को पैसे भेज और मंगा सकते हैं

सबसे पहले आपको Google pay ऐप को ओपन करना है

थोड़ा सा स्क्रोल करेंगे आपके सामने न्यू पेमेंट का एक बटन दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना है या प्लस का आइकन दिखेगा इस पर आपको क्लिक करना है

अब इसमें से आप तो जिस भी नंबर पर पैसे भेजना चाहते हैं यहां पर आपको नंबरों की लिस्ट देखने को मिल जाएगी तो आप जिस पर पर पैसे भेजना चाहते उस पर क्लिक करेंगे और pay पर क्लिक कर देना उस व्यक्ति के पास पैसा भेजना चाहते हैं जिसका नंबर आपके फोन में नहीं है तो ऊपर आपको एक सर्च का बॉक्स दिख रहा है आप वहां पर क्लिक करके मोबाइल नंबर को इंटर करके भी पैसा भेज सकते हैं

अब आप जितना भी पैसा भेजना चाहते हैं पैसा इंटर करेंगे उसके बाद में राइट के सही के आइकॉन पर क्लिक करना है उसके बाद में आपसे पूछा जाएगा कि आप किस रीजन से पैसा भेज रहे हैं उसके बाद में वह आपको रिजल्ट देखना है यानी कारण लिखना है फिर आप सही वाले आइकन पर क्लिक करेंगे

इसके बाद में आपने जब अकाउंट लिंक किया था वहां पर आपको एक दिन पूछा गया था वह पिन इंटर करना पड़ेगा जिसे यूपीआई पिन कहते हैं

इसके बाद आपके सामने पैसा पहुंच जाने का नोटिफिकेशन आ जाएगा राइट का टिक बनकर आ जाएगा अमाउंट के जस्ट बगल में

और सर आज देखेंगे मोबाइल में पैसा कटनी का मैसेज आ जाएगा इस तरीके से आप किसी से पैसा भेज सकते हैं या मंगवा सकते हैं

Features of Google Pay

गूगल पे का feature बहुत ही ब्राइट है क्योंकि यह लगभग लगभग बहुत सी लैंग्वेज एनी भाषाओं का सपोर्ट करता है जैसे कि हिंदी गुजराती पंजाबी मराठी तमिल बंगाली तेलुगू कन्नड़ आदि भाषा इसमें सपोर्ट करता है. जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो यह सबसे पहले आपके या तो फिंगर से ओपन होगा या तो फिर आपके स्क्रीन लॉक के पासवर्ड से एप्लीकेशन open होगा इन सभी फीचर्स को देखते हुए हम सभी यह बता सकते हैं कि इसका फ्यूचर बहुत ही ब्राइट है और भी बहुत से फीचर्स हैं

और यदि आप इस एप्लीकेशन को अपने किसी दोस्त को refar करते हैं तो उसमें आपको ₹51 का कैशबैक मिलेगा आप इसमें जब भी ट्रांजैक्शन करेंगे तो यह आपको एक हफ्ते में आपको हर तीन ट्रांजैक्शन पर आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा एक हफ्ते में जब भी आप तीन ट्रांजैक्शन करेंगे तो तीनों ट्रांजैक्शन पर आपको एक कूपन मिलेगा उस कूपनो आप जब scratch करेंगे तो उसमें आपको रिवॉर्ड के तौर पर पैसे भी मिलेंगे या तो ऑफर का कोड भी मिल सकता है

History of Google Pay

Google pay एप्लीकेशन जब लांच हुआ था 2017 में तो इसका नाम Tez था फिर उसके बाद में 2018 तक चला उसके बाद में 2019 में इसका नाम Google pay कर दिया गया है तब से लेकर अभी तक इसका नाम Google pay ही है कुछ लोग इसे G pay के नाम से भी जानते हैं

Google Pay Phone Number

हमारे कुछ दोस्त हैं जो आए दिन गूगल पर फोन नंबर ढूंढते रहते हैं लेकिन नंबर नहीं मिल पाता है तो दोस्तों हमने इसमें नंबर एंटर किया है पहला नंबर जो ऊपर आर्टिकल में आपको आपने देखा है और दूसरा नंबर लास्ट में है यह नंबर इस नंबर पर भी आप कॉल करके गूगल पे से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान ले सकते हैं Google pay phone number 855-492-5538

Google pay security

दोस्तों बात करें google pay की सिक्योरिटी कैसी होती तो यह एप्लीकेशन जब भी आपके पास ट्रांसफर करेंगे तो सबसे पहले यह आपसे बिना आपके यूपीआई pin के पैसे ट्रांसफर नहीं होगा दूसरा जब आप इसे ओपन करेंगे तो यह आपके फिंगरप्रिंट से या तो आपने जो पासवर्ड सेट किया होगा उस पासवर्ड से ओपन होगा तीसरी बात यह गूगल के द्वारा डिवेलप किया गया हाई सिक्योरिटी वाला एप्लीकेशन है इसलिए इसमें सिक्योरिटी की कोई बात बिना किसी परेशानी की आप इसे आसानी से यूज कर सकते हैं

conclusion

आज के पोस्ट में आप नहीं जाना गूगल पे कस्टमर केयर नंबर क्या है इस पोस्ट में अपने जाना ऊपर बताए गए नंबर यदि ना लगे तो आप हमें कमेंट में बताएं हम आपको और भी नंबर रिचार्ज करके बता देंगे

Leave a comment