इस पोस्ट में आप जानेंगे ईमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करें सबसे आसान स्टेप में पासवर्ड चेंज करने के लिए आपके पास वह नंबर होना चाहिए जो ईमेल बनाते समय आपने दिया था क्योंकि उसे नंबर पर ओटीपी आएगा गूगल की तरफ से तो आपको वह मोबाइल नंबर रखना है और क्या करना है आईए जानते हैं आसान स्टेट में Email ka password kaise change kare
email ka password kaise change kare
ईमेल तो सभी के पास होता है लेकिन अपना पासवर्ड 10% लोगों को भी पता नहीं होता है इसलिए पासवर्ड को चेंज करते समय ही कहीं लिख लेना चाहिए इससे आप जब भी अपने पासवर्ड को भूल जाए तो जहां आपने लिखा है उसे देख ले और फिर आप अपना पासवर्ड जान पाएंगे
Email password change kaise Karen
सबसे पहले आपको गूगल ओपन करना है इसमें माय गूगल अकाउंट लिखकर सर्च करना है
सबसे ऊपर my account.
Google.com की वेबसाइट दिख जाएगी आपको उसे पर क्लिक करना है आप अपनी गूगल अकाउंट मैनेजर में पहुंच जाएंगे
आपको दाएं तरफ ऊपर को मिलने के लिए करके अपना अकाउंट सेलेक्ट कर लेना है जिसका आप पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं
उसके नीचे सबसे पहले बाई तरफ home का ऑप्शन दिखाई देगा और उसके बगल में पासवर्ड डाटा एंड प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करना है
अब थोड़ा सा नीचे करने के बाद पासवर्ड का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उसे पर क्लिक करना है
अब आपको पासवर्ड पता हो तो डाल देना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है और अगर नहीं पता है तो नीचे फॉरवर्ड पासवर्ड पर क्लिक करना है
इसे भी पढ़ें-
101% रियल Instagram followers kaise badhaye स्टेप बाई स्टेप
सिर्फ WhatsApp का इंटरनेट बंद करना है How to Stop WhatsApp internet
मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाएं| Mobile se email id kaise banaye
यदि आपके email रिकवरी add किया होगा तो उसी ईमेल पर ओटीपी आएगा नहीं तो आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा उसे ओटीपी को डालते ही आप पासवर्ड चेंज करने की ऑप्शन पर आ जाएंगे
इस पेज में ध्यान से आपको अपना पासवर्ड चेंज करके लिख लेना है किसी डायरी में आपको या पासवर्ड 8 से ज्यादा अंक का बनाना है और उसमें लेटर भी हो अंक भी हो और चिन्ह भी हो ताकि आपका पासवर्ड एकदम मजबूत बने पासवर्ड दोबारा से डालें और चेंज पासवर्ड पर क्लिक करके पासवर्ड चेंज कर लेना है. इस तरह से आप अपना पासवर्ड चेंज कर सकते हैं
conclusion
आपको हमारा यह पोस्ट ईमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करें कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताइए और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें इस पोस्ट से संबंधित किसी भी समस्या के लिए आप हमें कमेंट जरुर करें हम उसका जवाब देंगे धन्यवाद