e-Rupi क्या है और कैसे काम करता है आज की पोस्ट में हम इसी के बारे में जानने वाले हो कि e-Rupi क्या है हेलो दोस्तों perfecthindi.com की आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है बात करते हैं e-Rupi की तो e-Rupi आप इसे एक तरह से डिजिटल करेंसी कह सकते हैं या फिर वाउचर करेंसी भी कह सकते हैं अब यह कैसे हैं आइए जानते हैं
Table of Contents
e-Rupi
e-Rupi के द्वारा आप पैसे किसी व्यक्ति के पास किस पर्पस के लिए भेजना है तो आप e-Rupi का इस्तेमाल कर सकते हैं यह एक तरह का एक ही काम के लिए ही यूज़ किया जाएगा qr-code के द्वारा मान लीजिए कि आपने किसी को e-Rupi के द्वारा पैसा भेजा है कि आप जाकर के दवा ले लीजिए ₹1000 का तो वह व्यक्ति अगर यह सोचता है कि इस पैसे का मैं किसी और जगह पर इस्तेमाल करूं तो यह किसी दूसरे जगह पर यूज नहीं हो सकता
आम qr-code की तरह यह qr-code सिर्फ यदि आप दवा लेने के लिए दे रहे हैं तो वह व्यक्ति सिर्फ दवा ही बस ले सकता है सिर्फ डॉक्टर की दुकान पर ही qr-code स्कैन होगा बाकी और किसी दुकान पर नहीं स्कैन किया जा सकता है जिस भी व्यक्ति को यह स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा सिर्फ उतने का ही ऑफ वही जगह पर से सामान ले सकते हैं बाकी और आप किसी भी जगह पर इस बाउचर को स्कैन नहीं कर सकती
e-Rupi kya hai
e-Rupi एक qr-code के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने का एक जरिया है किसी भी व्यक्ति के पास आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं और आप यह चाहते हैं कि मैं जिस व्यक्ति के पास पैसे दे रहा हूं और जिस काम के लिए पैसे दे रहा हूं वह व्यक्ति सिर्फ उसी काम में इस्तेमाल कर पाए और किसी काम में ना इस्तेमाल कर पाए तो इसके लिए आपको e-Rupi बहुत काम में आने वाला है
क्योंकि यदि आप किसी upi या बैंक ट्रांसफर के द्वारा आप पैसे भेजते हैं उस व्यक्ति के पास तो उस पैसे का वह चाहे तो कहीं भी यूज़ कर सकता है कुछ भी ले सकता है कुछ भी सामान लेने के लिए यूज़ कर सकता है लेकिन यदि आप e-Rupi के द्वारा उस व्यक्ति के पास qr-code भेजते हैं पैसा भेजते हैं तो वह व्यक्ति सिर्फ उसी काम के लिए ही यूज कर सकता है
यह सुविधा बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए और सरकार के लिए काफी फायदेमंद होगी upi जिस तरह से काम करता है यह भी उसी तरह से काम करता है लेकिन इसमें आपको यदि आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो भी आप किसके बारकोड को अपने फोन में एसएमएस के द्वारा भी रिसीव कर सकते हैं s.m.s. में आपको एक कोड मिल जाएगा उस कोड के द्वारा पैसे को इस्तेमाल कर सकते हैं बाकी यदि आप चाहते हैं कि किसी और जगह पर इस्तेमाल करें तो आप उस पैसे को कहीं और नहीं थे माल कर सकते हैं
Upi and e rupi
Upi and e-Rupi दोनों अलग-अलग तरह से काम करेंगे upi में आप जब पैसे भेजते हैं तो आप जिसके पास पैसे भेजते हैं वह चाहे तो किसी भी काम में उस पैसे का इस्तेमाल कर सकता है मान लीजिए आप ने उस व्यक्ति के पास पैसे भेजा कि आप जाकर के ₹2000 का दवा करवा लिजिए और वह व्यक्ति सोच रहा है कि मैं जाकर के ₹1000 का कुछ और ले लूं और ₹1000 का दवा ले लूंगा तो इस तरीके से यदि वह व्यक्ति सोच रहा है तो upi या bank के द्वारा अगर आप पैसे भेज रहे हैं तो वह व्यक्ति ऐसा कर सकता है कर लेगा ऐसा हो जाएगा
Facebook se number Kaise nikale
delete facebook account kaise kare
लेकिन यदि आप e-Rupi के द्वारा वाउचर के द्वारा qr-code के द्वारा पैसे भेज रहे हैं तो वह व्यक्ति सिर्फ और सिर्फ ₹2000 का दवा ले सकता है यदि वह सोचता है कि वह ₹1000 पहले से ही निकाल ले किसी दूसरे जगह स्कैन करके तो यह नहीं हो पाएगा और upi में आप यह बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं कहीं भी कभी भी तो upi and e-Rupi इन दोनों में यही फर्क है
e-Rupi kiske under kam karta hai
e-Rupi NPCI के अंदर काम करता है NPCI के द्वारा ही निर्माण किया गया है e-Rupi जो 2 अगस्त 2021 को लांच किया गया है पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा NPCI में आने वाली और भी कई सेवाएं हैं जैसे कि रुपे का एटीएम कार्ड यह भी NPCI के अंदर ही काम करती है और UPI जिससे हम पैसे ट्रांसफर करते हैं यह भी NPCI के अंदर ही काम करती है तो 2 अगस्त को e-Rupi को पीएम मोदी के द्वारा लांच किया गया है जिसे कुछ लोग डिजिटल करेंसी भी कह रहे हैं और यह कुछ हद तक सही भी कह सकते हैं
e-Rupi kaise kam karta hai
e-Rupi काम कैसे करता है तो e-Rupi qr-code के द्वारा काम करता है जब कोई आप को e-Rupi के द्वारा पैसे भेजेगा तो आपके पास पैसे नहीं आएंगे ना ही आपके खाते में पैसे आएंगे बस आपके मोबाइल में s.m.s. के द्वारा या qr-code के द्वारा ही आपके पास पैसे आएंगे उस qr-code को आप जिस काम के लिए आपके पास पैसे आए हैं
उसी काम के लिए आप सिर्फ उस qr-code का इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि आप छोटा वाला मोबाइल यूज करते हैं तो आपके फोन में SMS के द्वारा आपके पास यह कोड e-Rupi का आ जाएगा और आप उसे कहीं भी यूज कर सकते हैं तो e-Rupi qr-code के माध्यम से और SMS के माध्यम से काम करता है
e-Rupi क्या है और कैसे काम करता है इस बारे में आपको पूरी जानकारी पता चल गई होगी तो और यदि किसी भी तरह की सवाल के लिए आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं यूपी से संबंधित कोई भी सवाल आप पूछे हम उसका जवाब आपको देंगे आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद