Delete Facebook account कैसे कर सकते हैं Permanently आज कि पोस्ट में हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे कि हम अपने facebook अकाउंट की पूरी फोटो और प्रोफाइल जो कुछ भी data facebook पर अपने क्रिएट किया है वह सब कैसे delete करना है बहुत ही आसान तरीके से step by step आज के पोस्ट हम जानेंगे
कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि किसी Friends की वजह से या तो किसी रिलेशनशिप की वजह से हमें अपना facebook account delete करना पड़ता है तो आप सही जगह पर आए हैं यहां से आपका facebook अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के बारे में जानकारी पूरी तरह से आपको पता चल जाएगा।
Table of Contents
How do I delete Facebook account on mobile?
सबसे पहले आपको अपनी facebook को open कर लेना है अपने mobile में उसके बाद अपनी id को लॉगिन कर लीजिए जिस अकाउंट को आप delete करना चाहते हैं उसी अकाउंट को लॉगइन करना है
Delete Facebook account step by step in hindi
अब आपको ऊपर कोने में तीन लाइन का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है
अब आपको सबसे नीचे setting & privacy के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
सेटिंग एंड प्राइवेसी पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपको बहुत ऑप्शन देखने को मिलेगा अब आपको इसमें से सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
जब आप सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो इसमें आपको बहुत ऑप्शन देखने को मिलेगा फिर आपको इसे ऊपर की तरफ स्क्रॉल करना पड़ेगा फिर आप देखेंगे Account Woner & Control का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको इस पर क्लिक कर देना है
जब आप क्लिक करेंगे तो फिर अब आपको इसमें तीन ऑप्सन देखने को मिलेगा इसमें आपको दूसरे वाले ऑप्शन deactivate पर क्लिक करना है
Is it easy to delete facebook account?
अब आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा जिसमे आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे पहला deactivate और दूसरा delete का ऑप्सन आपको देखने को मिलेगा अब आपको इसमें जिस भी ऑप्शन पर क्लिक करना है आप क्लिक कर सकते हैं पहले वाले ऑप्शन यानी deactivate पर जब आप क्लिक करेंगे तो इस पर क्लिक करने से आपका अकाउंट कुछ दिनों के लिए डीएक्टिवेट हो जाएगा या नहीं दिखाई देगा लेकिन जो delete का ऑप्शन आपको देखने को मिल रहा है दूसरा वाला इसपर यदि आप क्लिक करके कंफर्म कर देते हैं तो फिर आपका facebook account delete हो जाता है
हमें दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है delete वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Conform to account delete पर क्लिक कर देना है
इसे भी पढ़ें– डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं
आप जो विंडो ओपन होगा उसमें आपको Conform account delete पर क्लिक कर देना है
अब आपको नीचे स्क्रॉल करना है फिर आप देखेंगे Delete Account का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको इस पर क्लिक कर देना है
अब जो विंडो ओपन होगा उसमें आपका प्रोफाइल दिखेगा उसके नीचे आपको Password इंटर करना पड़ेगा तब आपका delete facebook account होगा
Password इंटर करने के बाद फिर आप को कंफर्म का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको कंफर्म कर देना है
जब आप कंफर्म पर क्लिक कर देंगे तो आपका facebook Account Delete permanently हो जाएगा
What happens when you permanently delete your Facebook account?
उसके बाद आपके सामने जो विंडो ओपन होगा उसमें लिखा रहेगा कि यदि आप अपना id और पासवर्ड 30 दिन के अंदर अभी लॉगइन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं लॉगइन करने के बाद आपका अकाउंट डिलीट नहीं होगा इसलिए 30 दिन तक अपनी facebook id लॉगइन ना करें नहीं तो आपका facebook Account Delete नहीं होगा
तो दोस्तों अभी हमने जाना कि Delete facebook account कैसे कर सकते हैं आशा करता हूं दोस्तों की आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर चुके होंगे आपको हमारे यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए किसी भी तरह की आप हमसे सहायता चाहते हैं तो उसके लिए भी आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम रिप्लाई करेंगे धन्यवाद